Highlights

भोपाल

जेके अस्पताल के आईटी मैनेजर आकाश दुबे ने पुलिस को दिया चकमा

  • 20 May 2021

भोपाल।  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज जेके अस्पताल की मिल रही है। यहां अस्पताल का आईटी मैनेजर आकाश दुबे पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम ने मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे एक जगह दबिश दी थी। पुलिस की दबिश की भनक उसको पहले ही लग गई थी। वह वहां से भागने में कामयाब रहा।