Highlights

इंदौर

जुआ खेल रहे 40 को पुलिस ने पकड़ा, 25 हजार रुपए नकदी बरामद

  • 05 Mar 2020

इंदौर. संयोगितागंज पुलिस ने गुरुवार सुबह 40 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के पास से 25 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा इनके पास से 34 मोबाइल और ताश पत्ते की चार गड्‌डी मिली है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की है। थाने पहुंचे आरोपी कैमरा देखकर मुंह छिपाने लगे।

संयोगितागंज पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली थी कि एक घर के भीतर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं। संभवत: यहां पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने छावनी स्थित कलाली मोहल्ला में उक्त घर पर दबिश दी, जहां ये लोग अलग-अलग चार घेरे बनाकर जुआं खेल रहे थे। पुलिस के दबिश देते ही जुआं खेल रहे युवकों में हड़कंप मच गया। सभी ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की। इस पर घेराबंदी कर सभी को पकड़ा और थाने ले जाया गया। बच्चों के पकड़ने जाने पर कइयों के परिजन थाने पहुंचे और बच्चों को छोड़ने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने जुआ एक्ट की कार्यवाही करने के बाद छोड़ने की बात कही। पुलिस के अनुसार, करीब 40 लोग जुआ खेल रहे थे। इनके पास से 24850 रुपए नकदी मिली है। इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

 
सोर्स- दैनिक भास्कर