भोपाल। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले बेखौफ हैं। बुधवार को भोपाल में एक सीनियर मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव को शाहपुरा पुलिस ने 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। इस एमआर की पहचान पटना के रहने वाले 45 वर्षीय आलोक रंजन के रूप में हुई है। वह अयोध्यानगर स्थित विशाल हाइट्स में रहता है और मुंंबई की एक दवा कंपनी में काम करता है। उसे पुलिस ने पुष्पांजलि अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दो रेमडेसिविर सीहोर के मेडिकल स्टोर से तो 3 भोपाल के मेडिकल स्टोर से खरीदे थे।
इनमें 4800 रु. वाले तीन तो 3400 रु. वाले दो इंजेक्शन हैं। इनमें से हरेक को वह 15 से 20 हजार रु. में बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। टीआई महेंद्र मिश्रा के मुताबिक आलोक अस्पताल आने-जाने वाले लोगों से इंजेक्शन की जरूरत के बारे में पूछता था। पुलिस को ये भी बताया कि ये इंजेक्शन उसने अपने किसी रिश्तेदार के लिए खरीदे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई, इसलिए उसे वह बेच रहा था। हालांकि पुलिस ने अस्पताल से इस तथ्य की पड़ताल की तो यह झूठी निकली।
भोपाल
पुलिस का सख्ती का दावा, फिर भी इसे बेचने वाले बेखौफ... रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 3400 का इंजेक्शन 20 हजार रुपए में बेचते एमआर गिरफ्तार
- 27 May 2021