Highlights

इंदौर

कलयुगी बेटे ने पिता को किया घायल, साथ नहीं रखने की बात पर मारे चाकू

  • 17 Jun 2021


इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से उसके बेटे ने विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पिता घायल हो गए। यह देख आरोपी बेटा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। दरअसल पिता ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि बदल का भट्टा इलाके में रहने वाले जमुनालाल पिता रामचरण कुमायुं ने अपने बेटे अंकित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि कल बड़ा बेटा अंकित मेरे पास आया और बोला कि मुझे अपने साथ रखो मैने कहा कि मेरा तेरा कोई संबंध नहीं मैं तुझे अपने साथ नही रखूंगा। इसी बात को लेकर अंकित मुझे गालियां देने लगा जो कि मुझे और आसपास सुनने वालो को बुरी लगीं। मैं अंकित को गाली देने मना किया तो उसने अपने पास रखा चाकू निकाला और मेरे पीठ में पीछे गर्दन पर एवं बाये हाथ पर मारे जिससे चोट लगकर खून निकला। महेश यादव ने बीच बचाव किया। अंकित जाते जाते बोला कि मुझे तेरे ही रहना है, यदि तू रखने से मना करेगा तो तुझे जाना से खत्म कर दूंगा।