21 सितंबर को बॉलीवुड की खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस करीना कपूर खान जन्मदिन मनाती हैं। करीना कपूर का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार रहा है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी खबरों में रहीं। करीना कपूर ने एक ओर जहां बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दीं तो दूसरी ओर उनके खाते में कई बड़ी हिट फिल्में भी शुमार हैं। करीना के लिए सिनेमाई सफर आसान नहीं थी और रणधीर कपूर की बेटी होने के बाद भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में रणधीर कपूर और बबीता के घर पर हुआ था। करीना, करिश्मा कपूर की छोटी बहन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना का नाम किताब Anna Karenina से रखा गया है, जो बबीता प्रेग्नेंसी के वक्त पढ़ती थीं। कहा जाता है कि करीना बचपन से ही काफी शरारती थीं और उन्हें एक्टिंग का काफी शौक था। करीना कपूर के पिता परिवार की महिलाओं- बेटियों आदि के सिनेमा में काम करने को अच्छा नहीं मानते थे और इसको लेकर परिवार में काफी मन मुटाव हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में बबीता, 2007 से रणधीर से अलग रहने लगीं और बेटियों की परवरिश अकेले की। बबीता की मदद से पहले करिश्मा और फिर करीना ने ही सिनेमाई दुनिया में अपनी पारी खेली। जानकारी के मुताबिक करीना ने लॉ में भी एक साल की पढ़ाई की है लेकिन फिर एक्टिंग की दुनिया में आने के लेकर उन्होंने अपनी पढ़ाई रोक दी और एक्टिंग क्लासेस लेने लगीं। शुरुआती इंटरव्यू में करीना बताती हैं कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं हुआ करती थी तो वो लोकल से ट्रेवल करती थीं, वहीं उनके लिए ये सिनेमाई दुनिया में आना भी आसान नहीं था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
Kareena Kapoor Birthday: प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी खबरों में रहीं करीना
- 21 Sep 2022