Highlights

इंदौर

जिन्हें नहीं थी परमिशन उन्होने भी खोली दुकानें, सील की कार्रवाई

  • 02 Jun 2021

इंदौर। शहर के खुलते ही आर्थिक नगरी में व्यापार सहित अन्य गतिविधियां तेज हो गईं। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और साफ सफाई शुरू की। हालांकि इस दौरान ऐसे दुकानदारों ने भी शटर उठा दिए, जिन्हें या तो परमिशन नहीं थी। या फिर आज उनके प्रतिष्ठान के खुलने का दिन नहीं था। ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासन की टीम सख्ती करने नजर आई। सुबह से पुलिस टीम क्षेत्रों में घूमी और प्रतिष्ठानों को सील करने के साथ ही बिना काम के एकांत में बैठे लोंगों पर कार्रवाई की। लसुडिय़ा पुलिस ने एक शोरूम सहित दो अन्य दुकानों को सील कर दिया। पुलिस देख ठेले वाले भी भागते नजर आए।
अनलॉक के साथ ही कानून का पालन करवाने के लिए लसुडिय़ा टीआई इंद्रमणि पटेल पुलिस और निगम की टीम के साथ सुबह क्षेत्र के दौरे पर निकले। थाने से कुछ दूर स्थिति कार शोरूम से जब वे निकले तो पाया कि शोरूम खुला हुआ है। इस पर वे भीतर पहुंचे और परमिशन का पूछा। आदेश में केवल सर्विस सेंटर को खोलने की अनुमति है। ऐसे में टीम ने तत्काल सभी को बाहर निकाला और शोरूम को सील कर दिया। साथ ही मैनेजर को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए।
बस दो मिनट में बंद कर दूंगा, सील मत करो
यहां से टीम सीधे तुलसी नगर क्षेत्र में पहुंची। यहां पर होम डेकोर की एक शॉप खुली नजर आई। शॉप मालिक का कहना था कि दो महीने बाद उन्होंने आज ही दुकान ओपन की है। बस अभी सफाई ही की थी कि आप आ गए। हम वैसे भी दुकान बंद करने ही वाले थे। टीम ने पूछा कि आपकी दुकान में ऐसा क्या है, जिस कारण आपने दुकान खोली है। यहां पर ऐसी कोई वस्तु नजर नहीं आ रही है, जिसे आदेश के तहत छूट मिली हो। इस पर शॉप मालिक हाथ जोड़कर कहने लगा कि गलती हो गई है। इस बार छोड़ दीजिए, शॉप को बंद मत करिए। इस पर टीम ने उन्हें दुकान खोलने के आदेश से अवगत करवाया। इस पर शॉप मालिक ने कहा कि ठीक है तो मैं दो मिनट में दुकान बंद कर देता हूं।
111111111