Highlights

विविध क्षेत्र

जल्दी खतरनाक मकानों पर शुरू होगी कार्रवाई

  • 14 Jun 2021

इंदौर। नगर निगम जल्दी ही शहर में खतरनाक श्रेणी के मकानों को गिराने की कार्रवाई करेगा। अब तक बनी सूची के हिसाब से शहर में ऐसे 161 मकान हैंं, जिन्हें खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सभी 19 जोनों के बिल्डिंग आफिसर-बिल्डिंग इंस्पेक्टरों (बीओ-बीआइ) को सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने कहा है कि सूची में शामिल खतरनाक मकान यदि गिर गए हों या उन्हें मालिकों ने तुड़वा दिया हो, तो उन्हें सूची से हटाएं। यदि उनके जोन में कोई और मकान खतरनाक श्रेणी में शामिल होने जैसी स्थिति में हों, तो उन्हें सूची में शामिल कर लें। इसके साथ ही उनका पूरा पता और मालिक के नाम के साथ यदि कोई न्यायलयीन विवाद भी चल रहा हो, तो उसका भी जिक्र भी सूची में कर दें।
लाकडाउन के कारण निगम ने 15 जून तक कोई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया था, उसी कारण अभी तोडफ़ोड़ की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 15 जून के बाद चरणबद्ध तरीके से खतरनाक श्रेणी के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले सूचना दी थी, अब नोटिस देंगे
निगम के मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे ने बताया कि पहले चरण में ऐसे अतिखतरनाक मकान गिराए जाएंगे, जिनमें कोई न्यायलयीन विवाद नहीं हैं और जिन्हें सुरक्षा के मद्देनजर तोडऩा जरूरी है। ऐसे करीब 15 मकान सूची में हैं। निगम संबंधित मालिकों को पिछले महीने स्वेच्छा से मकान तोडऩे का सूचना पत्र दे चुका है। 15 जून के बाद उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।