महामारी से बचाव के सारे नियम-कायदे ताक पर, बस हर हाल में चुनावी जीत के प्रयास
इंदौर। एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों डर का माहौल है और वे हरसंभव इसकी चपेट में आने से बचने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक दलों चाहे वह भाजपा हो कांग्रेस। दोनों दलों के नेताओं ने इन दिनों प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हद तो तब हो गई जब दोनों ही पार्टियों के प्रमुख नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी इन राजनेताओं के लिए राजनीति ज्यादा जरूरी है। भले ही शासन-प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन बनाई है और इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है, लेकिन इन नेताओं ने सारे नियम- कायदों को अपनी सभाओं, रैलियों और यात्राओं में ताक रख दिया है। इनका हर हाल में चुनाव में जीत का प्रयास है।
प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए इन दिनों जमकर राजनीति प्रदेश में दिख रही है। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और ज्यादातर क्षेत्र के भावी दावेदारों में से कई संक्रमित हो चुके हैं। देश भर में कई दिग्गज राजनेता भी कोरोना के शिकार होकर अस्पताल में दाखिल हो चुके हैं, फिर भी राजनेताओं को कोरोना संक्रमण की चिंता नहीं है और वे अपने हर आयोजनों में लोगों भीड़ जुटा रहे हैं, जबकि इस महामारी से बचाव के लिए तय की गई गाइड लाइन में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया जा रहा है, बावजूद इसके नेता हैं कि मानने को तैयार नहीं है।
बात इंदौर जिले के सांवेर की ही करें तो हर हाल में भाजपा और कांग्रेस यहां से उपचुनाव जीतना चाहती है। भाजपा जहां लगातार अपने पांचों मंडल में बड़ी कलश यात्राएं निकाली गई, इनमें मातृशक्तियां बड़ी तादाद में कलश, साड़ी और भोजन के लिए एकत्रित हुई। भाजपा हर मामले में अपनी सरकार के दम पर कोरोना संक्रमण के बजाए अपनी राजनीति को अभी भीड़ के साथ आगे किए हुए हैं। वहीं भाजपा के तय माने जाने वाले उम्मीदवार और वर्तमान मंत्री तुलसीराम सिलावट भी अपने समर्थकों के साथ चुनावी बैठकें ले रहे हैं। इन बैठकों में भी भारी भीड़ जमा हो रही है।
कांग्रेस भी अब पीछे नहीं
जहां सांवेर में भाजपा बड़ी यात्राएं निकाल रही है और कार्यकर्ताओं की बैठकें हो रही है तो कांग्रेस भला कैसे पीछे रह सकती है। कांग्रेस ने इस सीट से प्रेमचंद गुड्डू को उम्मीदवार घोषित किया है। गत दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कमलनाथ की यहां पर चुनावी सभा हुई। इस सभा के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई और यह वादा किया गया था कि सभा के दौरान कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं। कमलनाथ की सभा में सोशल डिस्टेंस तो कहीं दिखाई ही नहीं दी, वहीं अनेक चेहरों से मास्क गायब थे।
जनता की नहीं, सरकार बनाने की चिंता
इंदौर में अब लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और यह संख्या अब प्रतिदिन पौने चार सौ तक पहुंच गई है। लेकिन इसके बाद भी राजनीतिक दलों को उसकी कोई चिंता नहीं। चिंता भाजपा को एक ही है कि प्रदेश में उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीते, जिससे शिवराज सरकार बरकरार रहे। वहीं सर्वे के बाद कांग्रेस का जोश बढ़ा हुआ है कि फिर से प्रदेश में कमलनाथ सरकार काबिज कराई जा सके। जहां कलश यात्रा में जमकर भीड़ है, वहीं नाथ की सभा में भी जमकर भीड़ हुई।
इसे देखकर लग रहा है कि राजनेताओं को संक्रमण की चिंता नहीं, अपनी राजनीति परवान की चिंता है। राजनेताओं राजनीतिक चिंता पर ध्यान ज्यादा है। कुल मिलाकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं पर कोरोना संक्रमण की काली छाया की चिंता नहीं है, बल्कि चुनाव जीतने की चिंता है। लगातार सर्वे जहां कांग्रेस का जोश बढ़ा रहे हैं, वहीं अपनी सरकार को बचाने के लिए भाजपाई लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
जनता को ही समझना होगा
एक बात तो साफ है कि राजनेताओं को कोरोना से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वे चुनाव जीतने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटा रहे हैं। ऐसे में अब इस महामारी से बचाव के जनता को ही समझना होगा और ऐसे भीड़ भरे आयोजनों में जाने से बचना होगा।
आमजन पर कार्रवाई, लेकिन नेता ...?
कोरोना से बचाव के लिए जो गाइड लाइन बनाई गई है उसका यदि कोई व्यापारी अपनी दुकान पर या आमजन अथवा कोई आटो रिक्शा, वैन, मैजिक पालन नहीं करता है तो तत्काल नगर निगम द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पॉट फाइन वसूला जाता है। यहां तक कि व्यापारी की दुकान भी सील कर दी जाती है, लेकिन नेता जब भीड़ जुटाता है और गाइड लाइन का पालन नहीं होता है तो कार्रवाई नहीं होती। गत दिनों सांवेर में कलश यात्रा के मामले में भी जब कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया तो पुलिस ने दिखावे के लिए मात्र कुछ लोगों पर ही प्रकरण दर्ज किया।
DGR विशेष
भाजपा-कांग्रेस के कई नेता कार्यकर्ता हुए संक्रमण के शिकार फिर भी... केवल राजनीति, कोरोना की चिंता नहीं

- 20 Sep 2020