Highlights

इंदौर

ट्रांसपोर्ट मालिक ने की खुदकुशी

  • 05 Jul 2021

इंदौर। कृष्णा एवेन्यू देवास नाका इलाके में रहने वाले 23 वर्षीय राजा पिता शिव शक्ति स्वामी ने रविवार शाम को फांसी लगाकर जान दे दी। लसूडिय़ा थाना टीआइ इंद्रमणि पटेल ने बताया कि राजा का ट्रांसपोर्ट का व्यापार था। माता-पिता भोपाल में रहते हैं। राजा यहां अकेला ही रहता था और ट्रांसपोर्ट चलाता था, उसी के ऊपर उसका मकान है, जिसमें उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।