Highlights

राज्य

किसान की हत्या में नहीं लगा सुराग

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में हुई किसान की हत्या में पुलिस रंजिश के बिंदु पर भी जांच कर रही है। वहीं यह भी शंका है कि इसमें किसी परिचित का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस को हत्या से संबंधित कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। मामले में परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस अलग-अलग बिंदु पर जांच कर रही है। 
खुडैÞल थानांर्गत ग्राम रादरा में रहने वाले प्रेमनारायण पिता अनोखीलाल पाटीदार बेटे मनोहर के साथ खेत पर काम करने गए थे। वहां से लौटते वक्त सब्जियां तोड़ी एवं घर लौटने लगे। बेटा उनके साथ ही था। रास्ते में मंदिर पर बेटा सब्जी देने रुक गया तो उसके पिता प्रेमनारायण अकेले ही घर की ओर रवाना हो गए। बेटा घर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता अभी तक घर नहीं लौटे। उसने पिता को मोबाइल लगाया तो वह किसी ने उठाया नहीं। बेटे को चिंता हुई तो वह उन्हें तलाशने निकला। रास्ते में एक स्थान पर उसे पिता की रक्तरंजित लाश मिली। कुछ ही देर में ये खबर पूरे गांव में फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई। खुडैल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजन हत्या के कारण नहीं बता रहे हैं। पुलिस प्रेमनारायण के परिचितों एवं परिजनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।