Highlights

DGR विशेष

कोरोना का कहर ... हजारों लोगों की जान लेने वाले वायरस ने देश में भी पैर पसारे

  • 29 Mar 2020

डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट की अपील - जो रूकेगा वहीं बचेगा इस बीमारी से
195 देशों में संक्रमण और 21,200 मौतें
चीन से फैले वायरस कोरोना ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचा दिया है। हजारों लोगों की जान लेने वाले इस वायरस ने अब भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं और सैकड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में आकर कुछ तो मौत का शिकार भी हो चुके हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है। जिसका अर्थ है कि लोग अपने घरों में ही रहे, किसी के संपर्क में न आए, जितना घर में रहेंगे और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखेंगे, उतना ही इस बीमारी से बचाव होगा। स्टिंगनेशन परिवार भी अपील करता है कि जो रूकेगा, वही बचेगा। यानि बिना वजह घरों से बाहर न निकले और दूसरों को भी जागरूक करें।
दुनिया के 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। 21,200 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 68 हजार 905 संक्रमित हैं। 1 लाख 14 हजार 218 मरीज ठीक भी हुए। दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है। भारत के 1.3 अरब, इटली के करीब 6 करोड़ लोग अपने घरों में नजरबंद हैं। न्यूजीलैंड में भी आपातकाल लगा दिया गया है। अमेरिका में एक दिन 223 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह देश में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका में इसके पहले एक दिन 164 लोगों की जान गई थी। जनवरी में यहां पहला मामला सामने आया था, तब से अब तक 1032 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि हम सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर और सख्त कदम उठाएंगे। अमेरिका में 66,048 लोग संक्रमित हैं।
महामारी से निपटने के लिए दुनिया में नए इनोवेशन शुरू
दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोनावायरस की वैक्सीन और महामारी फैलने से रोकने के रास्ते खोजने में लगे हैं, वहीं कुछ इनोवेटर्स इनसे कहीं आगे निकल चुके हैं। नया इमरजेंसी वेंटिलेटर, वायरस मारने वाला मास्क और हैंड-फ्री 3डी प्रिंटेड डोर-हैंडल, ये नए इनोवेशन हैं जो न सफल हुए, बल्कि इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। दूसरी ओर, बीते दिनों जर्मनी में हैकॉथान किया गया, जिसमें 800 से ज्यादा आइडियाज मिले, जबकि भारत में अभी भी सरकारी एजेंसियां लोगों से कोरोना फैलने से रोकने के लिए नए आइडियाज मांग रही हैं।
कोविड इमरजेंसी वेंटिलेटर
कार्मलथेन की ग्लैंगविली हॉस्पिटल के डॉ. रायन थॉमस ने इमरजेंसी वेंटिलेटर बनाया है, जो हवा में मौजूद घातक कणों को खत्म कर उसे साफ करता है। इसे बनाने में महज 3 दिन लगे। वेल्स सरकार की मदद से इसका बड़े स्तर पर उत्पादन भी शुरू हो गया है।  
वायरस मारने वाला मास्क
वायरसटैटिक शील्ड कंपनी ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो हवा में मौजूद वायरस को खत्म कर देता है। कंपनी का दावा है कि इससे कोरोना सहित 95त्न तक वायरस नष्ट हो जाते हैं। ब्रिटेन में कोरोना महामारी को देखते हुए कंपनी उत्पादन बढ़ाने जा रही है।
3. हैंड-फ्री डोर आर्म
संक्रमण से बचाने वाले इस 3डी प्रिंटेड हैंडल को वायन ग्रिफिथ्स ने डिजाइन किया है। यह प्रोटोटाइप 'आर्मÓ दरवाजे के हैंडल से जुड़ा होता है, जिसे खोलने के लिए हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका डिजाइन फ्री में डाउनलोड किया कर सकता है।
वायरस के खतरे से बचने लिए क्या करें और क्या न करें,
विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई अन्य संगठनों द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ खास बचाव के उपाय बताए हैं। 6 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक वाले ज्यादा सवाधान रहें। कोरोना वायरस से बचने के लिए आइये जानते हैं कि क्या करें और क्या न करें।
व्यक्तिगत सफाई पर दें ध्यान
सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें। हाथ गंदे नहीं होने पर भी धोएं। धोने के बाद हो सके तो टिशू का प्रयोग करें। छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें।
पांच बार हाथ धोएं
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। इसके लिए हाथों की सफाई को प्रमुखता दी है और दिन में कम से कम पांच बार हाथ धुलने का सुझाव दिया। डब्ल्यूएचओ ने हाथ को कब और कैसे धुलने का तरीका भी बताया है।
कब हाथ धोएं
छींकने और खांसने के बाद। - बीमार व्यक्ति से मुलाकात के बाद। - शौचालय के इस्तेमाल के बाद। - खाने बनाने और खाने के बाद। - पशुओं को छूने के बाद।
ध्यान रखें
- खांसी या छींकने पर टिशू का इस्तेमाल करें या कोहनी से ढकें। अगर कोई व्यक्ति आपके बिल्कुल पास में खांसी या छींके तो कुछ सेकेंड तक टुकड़ों में सांस लें।
छींकने और खांसने वालों से रखें दूरी
इस बात पर ध्यान देना है कि जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें। दरअसल, सर्दी जुकाम से मिलते लक्षण कोरोना वायरस के भी हैं, ऐसे में जब कोई आपके आस-पास छींक रहा हो तो उससे दूर हट जाएं और अपने मुंह को ढकने की कोशिश करें।
चेहरे को छूने से करें परहेज
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधार्थी एलिस्टेयर माइल्स की मानें तो लोगों को बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचना चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा कि अपने चेहरे, नाक और आंखों को न छुएं। वो कहते हैं कि यदि आपके हाथ किसी दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित भी हैं तो आप ऐसा करके शरीर के अंदर पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।
मुंह पर रखें मास्क
यह बहुत आम सुरक्षा है। आम तौर पर देखा जाता है कि कई लोगों को मुंह पर मास्क लगाने से बचते हैं और उन्हें परेशानी महसूस होती है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे पहनना जरूरी है, जब आप अपने घर से बाहर भीड़-भाड़ वाली जगह जा रहे हों। डॉक्टरों के अनुसार, इससे इंफेक्शन का खतरा काफी कम हो जाता है। इसके लिए एन 95 मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या न करें
-यदि आपको खांसी और बुखार आ रहा हो तो लोगों से दूरी बनाए रखें। - अपनी आंख, मुंह और नाक को बार-बार न छुएं।  -सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।   खेतों की ओर जाने, जीवित पशुओं के बाजार में जानें से बचें। - जीवित पशुओं के संपर्क में आने और अधपके मांस को खाने को बचें। - जहां जानवर का वध किया जाता हो, वहां जानें से बचें।  
ये लक्षण दिखे तो रहें सावधान
- बुखार, खांसी और जुकाम हो तो यात्रा न करें।   -अचानक तेज बुखार होना  -तेज बुखार, जुकाम और खांसी होना।  -शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी  -लिवर और किडनी में परेशानी  -सांस में तकलीफ होना  -निमोनिया के लखण दिखना  -पाचन क्रिया में अचानक तकलीफ होना। - ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।