Highlights

भोपाल

कर्फ्यू में स्नूकर में दांव लगाते धरे 30 से अधिक युवक

  • 21 May 2021

भोपाल। भोपाल में सख्ती बढ़ा दी गई है लेकिन लॉकडाउन में भी अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही। पुलिस कार्रवाई में लॉक डाउन में चल रहे डेविड स्नूकर पर छापेमारी की गई। इसमें 30 से ज्यादा युवा स्नूकर में दांव लगा रहे थे। कोहेफिजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि लालघाटी चौराहे पर स्नूकर संचालित हो रहा है। जहां कई युवक हजारों रुपये का दांव लगा रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर 30 से ज्यादा युवक को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की।

credit- punjab kesari