इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में मंगलवार शाम को युवक और युवती ने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। ज्यादा खून बह जाने के कारण युवती की मौत हो गई, जबकि युवक अजल पिता मानसिंह अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। बुधवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान युवती के भाई ने युवक पर आरोप है।
उसका कहना था कि अजल ने युवती के साथ दुष्कर्म किया फिर उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की और हाथ की नस काट दी, जिससे युवती की मौत हो गई। अजल ने हत्या के आरोप में फंसने के डर से षड्त्र रचा और खुद की भी नस काट ली, जिससे किसी को शक न हो। युवती के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बारे में अजल के भाई को भी पता है, दोनों ने मिलकर प्रेम-प्रसंग की कहानी बनाई है। युवती के भाई ने दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग बात से मना किया है।
विजयनगर थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने अपनी नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। ज्यादा खून बहने के कारण लड़की की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मालवीय नगर में रहने वाला 27 वर्षीय अजल पिता मानसिंग और 24 वर्षीय युवती दोनों पड़ोस में ही रहते थे। अजल किराए से रहता है। अजल मूलत: खंडवा का रहने वाला है। मामले में मृतका के भाई ने जो आरोप लगाए हैं उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।
व्यापारी की मौत में सात दिन बाद मिला सुसाइड नोट
पालदा में रहने वाले दाल व्यापारी अनिल अग्रवाल की आत्महत्या के सात दिन बाद उनके दफ्तर से सुसाइड नोट मिला है। व्यापारी ने 2 जून को खुडैल में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। सुसाइट नोट में व्यापारी ने हरिप्रसाद बल्दवा, अभीषेक बल्दवा और राकेश बल्दवा को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं भंवरकुआं थाने में भी आरोपितों ने अनिल अग्रवाल के खिलाफ उनकी आत्महत्या के पहले भंवरकुआं थाने में शिकायत की थी।
इंदौर
मामला हाथ की नस काटकर जान देने का ... युवती के भाई ने युवक पर लगाया आरोप
- 10 Jun 2021