Highlights

इंदौर

लाखों की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

  • 17 Jun 2021

इंदौर। दो तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने 54.6 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। इनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत पांच लाख रुपए है।
रावजीबाजार पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नरसिंह मंदिर के पीछे नाले के किनारे के पास हरसिद्धी में खड़े हैं, जो किसी को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर देने के लिए आए हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर सचिन उर्फ बजरंगा पिता राम सिंह मीणा निवासी मोहन नगर आगर रोड़ उज्जैन और सोनू उर्फ जला पिता तुलसीराम बोराड़े निवासी उर्दू स्कूल के पास मोती तबेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी में इनके पास से 54.6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 लाख रुपए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं।