Highlights

इंदौर

व्यापारियों को लाखों की चपत लगाने वालों की तलाश

  • 16 Jun 2021

इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में दो भाइयों ने क्षेत्र के व्यापारियों को विश्वास में लेकर उनसे लाखों रुपए नकदी और माल ले लिया और रातोरात भाग निकले। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर एक व्यापारी की कार चलाने के लिए ली थी, वह भी नहीं लौटाई। पुलिस अब  केस दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है। व्यापारी करोड़ों रुपए की ठगी की बात कह रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को 40-50 लाख रुपए की बात जांच में पता चली हैं।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस के अनुसार अम्मारनगर के कुतुबुद्दीन पंधानावाला और हुसैन शब्बीर की जवाहर मार्ग पर सैफी होटल के समीप लोहा और हार्डवेयर की दुकान है। आरोपी भाईयों ने आसपास के व्यापारियों से पहले व्यवहार बढ़ाया और फिर करोड़ों की नकदी व सामान की उधारी कर ली। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। टीआइ बीडी त्रिपाठी के अनुसार दौलतगंज निवासी मुन्नवर पिता मोहसिन अली, हुजेफा पिता तलीब अली नि. हसनजी नगर, अब्देअली पिता अब्बास अली नि. माणिकबाग रोड़, इस्माइल पिता मुस्लिम भाई नि. अम्मारनगर, मो. सलमान पिता मो. सलीम नि. जवाहर मार्ग, अनस पिता हनफी नि. दौलतगंज, आरिफ  पिता जुनुद्दीन नि. अम्मारनगर, हुसैन अली पिता जोएब अली नि. अम्मारनगर, अनिस भाई केबल वाले, मुजफ्फल रोजेवाला नि. नुरानीनगर की शिकायत पर आरोपित कुतुबुद्दीन और हुसैन के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
फरियादी मुन्नवर ने बताया कि आरोपितों ने कुछ साल पहले सैफी होटल के पास दुकान खोली और हार्डवेयर, प्लाय, लोहे का व्यवसाय शुरू कर किया था। दोनों ने कारोबारियों से नजदीकियां बढ़ाई और उधारी में सामान लेने के साथ नकदी भी लेना शुरू कर दी। झांसा किया कि वह मुनाफा काम कर रुपये लौटा देंगे। कुछ दिनों तक रुपये लौटाए तो लोग झांसे में आते गए। मुन्नवर ने 25 लाख, हुजैफा ने 50 लाख, ईस्माइल भाई ने 15 लाख व अन्य कारोबारियों ने भी लाखों रुपये दे दिए। आरोपितों ने रुपये बटोरे और रातोंरात गायब हो गए। आरोपी भाई व्यवसायी मुजप्फल हुसैन से चलाने के लिए ली कार भी लेकर भाग गए। मोबाइल बंद मिलने पर कारोबारियों ने डीआइजी को शिकायत कर सोमवार रात केस दर्ज करवाया। वहीं टीआई का कहना है कि शिकायत करने वालों से लेन-देन के सबूत मांगे गए हैं, अभी तक 40-50 लाख का आंकड़ा सामने आया है।
111111111111