Highlights

भोपाल

लालघाटी और हलालपुरा का इतिहास काफी विभत्स है, बदला जाए नाम -प्रज्ञा ठाकुर की मांग

  • 09 Jun 2021

 

भोपाल. बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अपने बयानों से खबरों की सुर्खियों में आ गई हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में कुछ जगहों का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखूंगी. बीजेपी सांसद सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  पहुंची थी. इस दौरान प्रज्ञा ने कहा कि. ऐसे नाम मुझे पसंद नहीं हैं. मैं चाहती हूं कि इन जगहों के नाम बदले जाएं.