नई दिल्ली। Latent View Analytics listed: डेटा एनालिटिक्स कंपनी Latent View Analytics का आईपीओ जिन निवेशकों को अलॉट हुआ था, वो चंद सेकेंड में मालामाल हो गए हैं। दरअसल, शेयर बाजार में Latent View Analytics की उम्मीद के मुताबिक पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है। प्रति शेयर निवेशकों को 345 रुपए या 180 फीसदी तक का मुनाफा हुआ है। फिलहाल, बीएसई इंडेक्स में कंपनी का शेयर भाव 531 रुपए है। लिस्टिंग के कुछ मिनटों में ही शेयर का भाव 548.75 रुपए के उच्चतम स्तर और 462.00 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं, एनएसई इंडेक्स में पहले दिन ही शेयर का हाई लेवल प्राइस 544 रुपए तक गया।
कितना था प्राइस बैंड: Latent View Analytics के आईपीओ का प्राइस बैंड 190- 197 रुपए था। इस कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 76 शेयर थे। मतलब ये हुआ कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, उनके पास 197 रुपए के भाव से कम से कम 76 शेयर होंगे। इस हिसाब से एक लॉट की कीमत करीब 15 हजार रुपए हो जाती है। अब अलॉटमेंट के बाद ये रकम करीब तीन गुना बढ़ गई। हालांकि, निवेशक लिस्टिंग की मुनाफावसूली करते दिखे। फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैपिटल 10 हजार करोड़ रुपए के आसपास है।
मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स: Latent View Analytics के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस कंपनी का आईपीओ 338 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ। इससे पहले पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 304 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें कि कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
प्रमुख खबरें
Latent View Analytics कंपनी के निवेशक चंद सेकेंड में हुए मालामाल
- 23 Nov 2021