ऑफलाइन/ऑनलाइन/ असाइनमेंट या रिसर्च पेपर के आधार पर भी हो सकता है एग्जाम
इंदौर। बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया की हरी झंडी के बाद अब देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी एलएलबी से लेकर बीएएलएलबी तक की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गई है। परीक्षा किस प्रणाली से करवाई जाए, इसके लिए मंगलवार को लॉ परीक्षा बोर्ड की बैठक रखी गई है। इसमें अंतिम रूप से फैसला किया जाएगा कि परीक्षा कब हो।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि लॉ की परीक्षाओं पर लगी प्रतिबंध की स्थिति अब साफ हो गई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूनिवर्सिटीज को अनुमति दे दी है कि परीक्षाएं करवाई जाए। इसके लिए ऑफलाइन, ऑनलाइन, असाइनमेंट या रिसर्च पेपर के आधार पर भी यह परीक्षा ली जा सकती है।
यूनिवर्सिटी ने पिछली बार लॉ की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से करवाने की सोची थी, लेकिन बीसीई ने इसके लिए मना कर दिया था। इसके बाद ऑनलाइन प्रणाली से पहली बार यूनिवर्सिटी ने यह परीक्षाएं करवाई थी। अब इस बार दो सेमेस्टर की परीक्षाएं ड्यू हो जाने के कारण यूनिवर्सिटी जल्दी से जल्दी परीक्षाएं करवाने की सोच रही है। इस कारण असाइनमेंट बेस्ट परीक्षाएं हो सकती है। प्रत्येक कॉलेज में असाइनमेंट के आधार पर पेपर लिए जाते हैं। इस कारण यह प्रणाली संभव है। वैसे भी ओपन बुक प्रणाली भी असाइमेंट बेस्ट ही होती है। इस कारण यह प्रणाली भी हो सकती है।
बैकलॉग खत्म करने के लिए
वैसे यूनिवर्सिटी इसी प्रणाली से परीक्षा के पक्ष में है ताकि परीक्षाएं एक के बाद एक जल्दी से जल्दी करवाई जा सके और बैकलॉग को खत्म किया जाए। लॉ का परीक्षा बोर्ड भी इसी पक्ष में है। मंगलवार को होने वाली बैठक में इन्हीं विषयों पर चर्चा की जाएगी। संभावना है कि इसी महीने परीक्षा के फार्म भरने की तारीख घोषित कर दी जाए। इसके बाद जुलाई महीने में परीक्षाएं भी करवा ली जाएगी। इससे पहले बीएएलएलबी से लेकर अन्य परीक्षाएं के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी भी की जा रही है।
विविध क्षेत्र
लॉ परीक्षाओं के लिए कल होगा निर्णय
- 14 Jun 2021