Highlights

इंदौर

भोपाल हादसे से लिया सबक....पुलिस की देखरेख में हुआ प्रतिमा विसर्जन

इंदौर। भोपाल के छोटे तलाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन से सबक लेते हुए इंदौर के आसपास के तालाबों और नदियों किनारे प्रतिमा विसर्जन अपनी देखरेख में कराया। 
एएसपी पश्चिम मनीष खत्री के अनुसार शुक्रवार को चंदननगर थाना के सिरपुर के आगे गिट्टी खदान के गड्ढे में प्रतिमा विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां उचित सुरक्षा के उपाय भी नहीं थे। ऐसे में थाने का बल लगाया गया, जिसने विसर्जन के आने वाले लोगों को किनारे से ही प्रतिमा विसर्जन के लिए समझाया। कुछ लोगों ने गहराई में जाने की कोशिश की, उन्हें सख्ती से रोका गया। पुलिस की सक्रियता के कारण यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने प्रशंसा की।