नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को लेकर बड़ी बात कही है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने एक टीवी इंटरव्यू में एलजी को लेकर पूछा गए सवाल के जवाब में कहा है कि उन्हें अंगुली टेढ़ी भी करना आता है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज को रोकने की पूरी कोशिश की गई है फिर भी उनकी सरकार ने काम करके दिखाया है। केजरीवाल ने एलजी को लेकर यह बातें ऐसे समय पर कहीं जब उनके करीबी और पार्टी नेता जैस्मीन शाह के डीडीसीडी के उपाध्यक्ष के रूप में काम करने पर रोक लगा दी गई है।
केजरीवाल से सवाल किया गया कि एमसीडी में एलजी की भूमिका और ज्यादा होगी ऐसा आपके एक प्रवक्ता ने कहा है, यदि जीत भी गए तो कैसे काम करेंगे? केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली के दो करोड़ लोग जब तक साथ हैं किसी एलजी की हिम्मत नहीं जो दिल्ली के विकास को रोक सके। जनता के अंदर बहुत बड़ी ताकत होती है। जब हमारा अन्ना आंदोलन हुआ था, जनता की आवाज ने देश की बड़ी से बड़ी सरकारों को हिला दिया था।''
केजरीवाल ने आगे कहा, ''इन लोगों को गुरूर है, अपनी सत्ता का अहंकार है। इन्होंने योगा की क्लास रोकने की कोशिश की, दिल्ली के लोगों ने कहा कि केजरीवाल जी योगा कराओ पैसे हम देंगे। देखते हैं एलजी कैसे रोकता है। काम करने वालों की इज्जत है। काम करने वालों का जनता भी साथ देती है और भगवान भी साथ देते हैं। समाधान निकलते हैं। 5 साल में जो भी एलजी रहे काम रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसके बावजूद हमने काम करके दिखाया, आप सोचकर देखो पूरी सरकार होती तो आज दिल्ली कहां का कहां पहुंच चुका होता, लेकिन करेंगे। एलजी क्या कर लेगा दो महीने देर हो जाएगी, चार महीने देर हो जाएगी, उससे ज्यादा क्या कर लेगा। यदि सीधी अंगुली से घी नहीं निकली तो केजरीवाल को अंगुली टेढ़ी भी करनी आती है।''
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
LG से मिल रहे झटकों के बीच केजरीवाल ने दिखाए तेवर
- 19 Nov 2022