Highlights

इंदौर

सुनो...सुनो...सुनो... करवा दी मुनादी, होगी कार्रवाई... अब आएगी कब्जेधारियों की शामत

  • 24 Jun 2024

सुगम यातायात के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मुहिम
प्रमुख 15 बाजारों में कार्यवाही के लिए किया ऐलान
फूटपाथ खाली करवाए जाएंगे, सामान जब्त करेंगे
इंदौर। प्राचीन समय में गांवों और अन्य स्थानों पर इस तरह की आवाज सुनो...सुनो...सुनो... की आवाज आने पर लोग समझ जाते थे कि मुनादी कराई जा रही है और सुनो...सुनो...की आवाज देने वाला व्यक्ति संदेश देता था। कुछ ऐसा ही इन दिनों शहर के प्रमुख बाजारों में देखने को मिल रहा है, बस मुनादी का तरीका बदल गया है और उपकरणों का उपयोग करते हुए अनाउंसमेंट किया जा रहा है। दरअसल इस अनाउंसमेंट के जरिए शहर के 15 प्रमुख बाजारों में दो दिन बाद कार्रवाई करने का ऐलान किया गया है। शहर में सुगम यातायात के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की मुहिम एक दिन बाद शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रमुख 15 बाजारों में कार्यवाही के लिए ऐलान किया गय है। इसके चलते अब फुटपाथों व सडक़ पर कब्जा कर व्यापार करने वाले व्यापारियों व दुकानदारों की शामत आने वाली है। उन पर सख्ती करते हुए फूटपाथ खाली करवाए जाएंगे, और सामान जब्त किया जाएगा।
अब जागे जिम्मेदार
शहर के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक, पार्किंग और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर तक सामान रख देते है जिससे आने जाने वालों को परेशानी आती है। इस समस्या को लेकर कई बार आमजन भले ही मुसीबत उठा ले, लेकिन कुछ कहता नहीं है, क्योंकि थोड़ी सी देर के लिए परेशानी उठाना मंजूर है, लेकिन शिकायत जिम्मेदारों कुछ ही लोग करते हैं, क्योंकि कई बार शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता है, लेकिन अब जिम्मेदार विभागों, जिला प्रशासन, नगर निगम, और यातायात पुलिस के अधिकारी जागे हैं और तीनों विभागों ने मिलकर कब्जेधारियों पर कार्रवाई का मन बनाया है। जिला प्रशासन, निगम और पुलिस मिलकर शहर के प्रमुख बाजारों और मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी मुहिम चलाएगी।  
सभी बाजारों में व्यापारियों को दी चेतावनी
राजबाड़ा और उसके आसपास के बाजारों में अतिक्रमण हटाने की मुहिम को लेकर निगम की टीम ने बाजारों और मुख्य मार्गों पर मुनादी यानी अनाउंसमेंट कराना शुरू कर दिया गया है। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में नगर निगम की गाड़ी  निकली। इस गाड़ी के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों को चेतावनी दी गई।
स्थाई रूप से हटा लें सामान
इन व्यापारियों से कहा गया कि उनके द्वारा दुकान के बाहर रखा गया सामान स्थाई रूप से हटा लिया जाए। इसके साथ ही सडक़ पर जो  सामान जमा कर रखा गया है उसे भी हटा लिया जाए। यह पूरा अभियान इस क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा। साथ ही  सडक़ों को अतिक्रमण और अवैध कब्जे से मुक्त भी किया जाएगा।
इन बाजारों में चलेगी मुहिम  
जवाहर मार्ग से पटेल ब्रिज तक, स्कीम नंबर-140 पीपल्याहाना चौराहा, बंगाली चौराहा से तिलक नगर मार्ग होते हुए पत्रकार कॉलोनी चौराहा तक, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से सत्य साई चौराहा, स्कीम नंबर 78 रोड तक, खजराना चौराहा से आनंद बाजार मार्ग, आरएपीटीसी से बीएसएफ गेट नंबर एक तक, गोराकुंड से बड़ा गणपति तक, चंदन नगर चौराहा से गंगवाल बस स्टैंड तक, दशहरा मैदान से अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए चाणक्यपुरी चौराहा तक, अग्रसेन चौराहा से टॉवर चौराहा तक, गौराकुंड से राजबाड़ा तक, नृसिंह बाजार से गौराकुंड तक, खजूरी बाजार, बर्तन बाजार, मारोठिया, पीपली बाजार, सराफा, बोहरा बाजार, इमाम बाड़ा, गोपाल मंदिर रोड, अटाला बाजार, बजाज खाना चौक, मारोठिया आदि क्षेत्रों में मुनादी की है। यातायात प्रबंधन को सुगम एवं व्यवस्थित करने के लिए यह मुनादी की गई ताकि दुकानदार फुटपाथ और सडक़ किनारे अपना सामान नहीं रखें। दो दिन बाद बलने वाली अतिक्रमण हटाने की मुहीम के दौरान दुकान के बाहर सामान मिलने पर जब्त कर लिया जाएगा। उल्लेखनी है की शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सभी अपर कलेक्टर और एसडीएम के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दौरा किया गया । इस दौरे में उनके द्वारा यह देख लिया गया कि कहां पर किस तरह से व्यापारियों और रहवासियों के द्वारा कब्जा करते हुए यातायात में बाधा पैदा करने का काम किया जा रहा है।
बनेंगे चालान और लगेगा जुर्माना
शहर के मुख्य बाजारों और मार्यों पर यदि दुकानदार निर्देश का पालन नहीं करते और फुटपाथ था सडक़ के किनारे सामान रखते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी और जुमार्ना भी वसूल किया जाएगा। यह निर्णय शहर के यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने को लेकर लिया गया है।
बैठक में लिया मुहिम का फैसला
 मालूम हो कि शहर के यातायात प्रबंधन को सुगम और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इसमे बाजारों और मुख्य मागों पर अतिक्रमण हटाने को मुहिम चलाने का फैसला लिया गया था।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
शहर में  यातायात सुधार हेतु सडक़ों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर  प्रशासन , पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा सडक़ों और फुटपाथ में लगी दुकानों को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम  राकेश परमार, सहायक यंत्री नगर निगम  बिराजमान भगोरिया व नगर निगम की रिमूवल गैंग ने एमजी रोड, कोठारी मार्केट, रेलवे स्टेशन बड़ी लाइन, जवाहर मार्ग, कपड़ा मार्केट, गोराकुंड से खजूरी बाजार होते हुए किशनपुरा छत्री तक मुनादी कर फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की समझाइश दी गई।
विभिन्न स्थानों की जिम्मेदारी सौंपी
अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी ने बताया कि यातायात सुधार हेतु सडक़ सुरक्षा समिति में लिये गये निर्णयों का जिम्मेदारी व गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराने हेतु  कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश अनुसार ट्रैफिक सेल का गठन किया गया है।  नियुक्त अधिकारियों को विभिन्न स्थानों की जिÞम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों द्वारा संबंधित स्थानों पर जाकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
यहां की जाएगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पहले दौर में अत्यधिक व्यस्तता वाले लगभग 15 ऐसे क्षेत्रों को  चिन्हित किया गया है, जहां सबसे ज्यादा सडक़ों पर जाम लगता है। दुकानदारों ने बहुतायात में सामान को सडक़ों पर फैला रखा है। ऐसे स्थानों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। महारानी रोड, खातीपुरा, शास्त्री मार्केट, पटेल ब्रिज, कोठारी मार्केट, रानीपुरा चौराहा, आनंद बाजार मार्ग, बाम्बे हॉस्पीटल, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140, पीपल्याहाना चौराहा, तिलक नगर, बड़ा गणपति जैसे व्यस्ततम और भीड़ वाले क्षेत्रों में कार्रवाई की जायेगी।