इंदौर। एरोड्रम थाने के सब इंस्पेक्टर को लॉकडाऊन में बेटे की शादी धूमधाम से करना महंगी पड़ गई। मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस की किरकिरी हुई तो अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को सजा बतौर थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया, वहीं एसआई और उसके समधि पर केस भी दर्ज किया है।
एरोड्रम थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजेश गौड़ के बेटे आकाश की 4 दिन पहले शादी थी। राजेश गौड़ क्षेत्र के ही शिक्षक नगर में रहते हैं। उन्होंने घर के सामने ही टेंट तंबू बांधकर शादी की, जबकि कोरोनाकाल की वजह से कलेक्टर ने विवाह समारोह पर पाबंदी लगा रखी है। शादी में 200 से ज्यादा लोग इक_ा हुए। बैंड बाजा बारात निकली। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई। बताया जा रहा है एरोड्रम थाने का स्टाफ भी इस शादी में शामिल हुआ था। अधिकारियों को अब इस शादी के बारे में पता लगा तो राजेश गौड़ से शादी की परमिशन मांगी गई जो उसके पास नहीं निकली। पुलिस के ही अफसर द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने के कारण पुलिस विभाग की खासी किरकिरी हो रही थी। एसपी महेशचंद जैन ने राजेश गौड़ को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया। वहीं थाने में उनके खिलाफ 188 का केस भी दर्ज हुआ है। बताते हैं इस मामले में एरोड्रम टीआई पर भी गाज गिर सकती है।
इंदौर
लॉकडाऊन में बेटे की शादी एसआई को पड़ी महंगी
- 20 May 2021