Highlights

DGR विशेष

नपा के अधीक्षण यंत्री के यहां लोकायुक्त का छापा, अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा

  • 17 Jul 2021

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने धार नगर पालिका में पदस्थ अधीक्षण यंत्री डीके जैन के तीन ठिकानों पर छापा मार कर अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच में ही कई एकड़ जमीनों में दस्तावेज और एक दर्जन से अधिक बैंक खाते मिले हैं।
लोकायुक्त एसपी सव्यसाची सराफ के मुताबिक जैन के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी के बाद हमारे तीन डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल, संतोष सिंह भदौरिया और आनंद यादव की टीम ने धार में दो ठिकानों और इंदौर में स्कीम नंबर-78 में छापा मार कार्रवाई की है। उनके यहां से मांडव और धार में जमीनों के दस्तावेजों के साथ कई रजिस्ट्री मिली है।
सूत्रों के अनुसार डीके जैन के धार में दो और इंदौर में एक मकान है। यही नहीं मांडव में 13 बीघा जमीन का पता चला है, जो भागीदारी में ली गई है। जांच में बेटे और पत्नी समेत खुद के 13 बैंक निकले हैं। इसके अलावा कई रजिस्ट्रियां भी मिली है। जिनका खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही होगा। धार में डीएसपी संतोष भदौरिया और इंदौर में प्रवीण बघेल की टीम जांच में जुटी हुई है।