Highlights

इंदौर

निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त का छापा

  • 24 Dec 2019

चार फ्लैट, दो प्लाट, महंगी कार, जेवरात और नकदी मिले 
इंदौर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुबह लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के बेलदार के यहां पर  छापा मारा। इस छापे में अभी तक चार फ्लैट, दो प्लाट, महंगी कार, जेवरात और हजारों रुपए नकदी बरामद हुए है। शाम तक यह कार्रवाई जारी रहने की संभावना है, जिसमें संपत्ति का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 
जानकारी के अनुसार लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम ने आज सुबह नगर निगम के जोन क्रमांक 5 में पदस्थ बेलदार रियाज उल हक अंसारी के स्नेह लता गंज स्थित देव छाया अपार्टमेंट के फ्लैट में छापामार कार्रवाई की। सुबह करीब 5:30 बजे लोकायुक्त पुलिस की टीम जब अंसारी के घर पहुंची तो परिवार के लोगों मैं हड़कंप मच गया अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए सर्चिंग शुरू की । 
इस सर्चिंग में देव छाया अपार्टमेंट में अंसारी के चार फ्लेट होने का पता चला वहीं यह भी जानकारी मिली है कि अंसारी के नाम से खजराना इलाके में प्लॉट है जबकि उसकी बहन के नाम पर भी एक प्लॉट है। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों के अनुसार सर्चिंग में इस बात की भी जानकारी मिली कि अंसारी की अभी तक का वेतन देखा जाए तो करीब 25 लाख रुपए होता है जबकि उसके पास से मिली संपत्ति इससे कहीं अधिक है । समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की सर्चिंग जारी थी माना जा रहा है कि इस सर्चिंग में संपत्ति का आंकड़ा एक करोड़ से अधिक हो सकता है। 
बताते हैं कि अंसारी को काम में लापरवाही के चलते करीब तीन माह पूर्व निगमायुक्त ने निलंबित भी कर दिया था हाल ही में वह वापस बहाल हुआ था। सूत्र बताते हैं कि अंसारी के खिलाफ लंबे समय से लोकायुक्त पुलिस को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिल रही थी जिसकी तस्दीक के बाद आज सुबह छापे की कार्रवाई की गई ।