मामला कियोस्क संचालक से एक लाख रुपये लूटने का
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने कियोस्क संचालक महेश मौर्या से घर के बाहर एक लाख रूपये लूट लिए। बारिश और बिजली जाने के कारण महेश रुपये घर ले आया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। वहीं मामले में पुलिस ने चोरी की धारा में केस दर्ज किया है, जबकि मामला लूट का बनता है।
पुलिस के मुताबिक घटना करीब आठ बजे की है। महेश का कालानी नगर में ही कियोस्क सेंटर है। शाम को बारिश के कारण बार बार लाइट बंद हो रही थी। महेश रुपये घर लेकर आ गया था। जैसे ही घर पहुंच बाइक खड़ी करने लगा एक बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। महेश के मुताबिक आरोपित की उम्र करीब 20 वर्ष के लगभग थी। उसने पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन आरोपित बाइक से फरार हो गया। एसपी महेशचंद जैन के मुताबिक घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर तलाश की जा रही है।
इंदौर
लूट के मामले में चोरी की लिखी रिपोर्ट
- 29 May 2021