खंडवा। जिला अनलॉक हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और अपराध शुरू हो गए। बदमाशों ने पिछले 24 घंटे में जिले में लूट की तीन वारदात कर डाली। इनमें से दो वारदातों में बदमाशों का हुलिया एक जैसा बताया जा रहा है। जिले में 57 दिन बाद लूट की ऐसी वारदातें हुई हैं। क्योंकि कोरोना कफ्र्यू में बंद के कारण अपराध भी न के बराबर हो गए थे।
जिले में 6 अप्रैल को इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित रुस्तमपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रचने वाला पंप का मास्टरमाइंड कर्मचारी अपनी हरकतों की वजह से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। घटना मांधाता थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी की है। पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक सोनू जायसवाल ने गुरुवार सुबह थाने आकर शिकायत की थी कि उसके ग्राम कोठी स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप पर बुधवार रात 2.30 बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने कार्यालय में सो रहे दो कर्मचारियों के हाथ-पैर बांधे और गल्ले में रखे 31 हजार व एक कर्मचारी के पास रखे 5 हजार रु. लूट लिए।
शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह एसपी विवेक सिंह, एसडीओपी राकेश पेंड्रा व टीआई शिवराम जमरा पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कर्मचारियों से पूछताछ की।
हरकतों से गिरफ्त में आया कर्मचारी
एसडीओपी राकेश पेंड्रा ने बताया वारदात को लेकर दोपहर तक पुलिस के हाथ खाली थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज बार-बार देखने के बाद पुलिस को पंप के ही कर्मचारी अंकित चौहान पर शंका हुई। फुटेज में देखा कि रात 2.30 बजे पंप कर्मचारी अंकित अन्य एक कर्मचारी के साथ सो रहा था। तभी कुछ देर के लिए अंकित उठा और किसी को फोन लगाकर सो गया। कुछ देर बाद 4 नकाबपोश पंप के अंदर आए और दोनों के हाथ पैर बांध दिए। उन्होंने अंकित को छोड़ दूसरे के साथ मारपीट की और गल्ले से 31 हजार रुपए व कर्मचारी के जेब में रखे 5 हजार रु. लूटकर भाग गए। बस उन्हें यहीं पर शंका हुई और उसे बुलाकर पूछताछ की तो उसने अपने गांव थापना के दोस्तों के साथ लूट करना कबूल कर लिया। एसडीओपी ने बताया पुलिस ने अंकित सहित नकाबपोश चार साथियों को पकड़ लिया है, लूट में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है।
खंडवा
57 दिन बाद 24 घंटे में 3 लूट, 2 वारदातों में बदमाशों का एक जैसा हुलिया
- 04 Jun 2021