Highlights

खेल

महिला क्रिकेट: भारत-पाकिस्तान वनडे सीरीज खटाई में

लाहौर
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बने तनाव के कारण दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले वनडे सीरीज खटाई में पड़ गई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी चैंपियनशिप के तहत दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच जुलाई से नवंबर के बीच कम से कम तीन वनडे मैच होने थे और इनकी मेजबानी भारत को करनी थी।
लेकिन अगस्त से दोनों देशों के बीच जिस तरह के राजनीतिक हालात गरमाए हैं। उनके मद्देनजर यह सीरीज होती दिखाई नहीं दे रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीरीज के आयोजन के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार की तरफ से उसे कोई जवाब नहीं मिला।