Highlights

इंदौर

फैक्ट्री की रजिस्ट्री को लेकर महिला को पीटा

  • 25 Jun 2021

इंदौर। फैक्ट्री की रजिस्ट्री अपने नाम नहीं करने पर युवक ने महिला से मारपीट कर दी। बाणगंगा पुलिस के अनुसार फरियादी जमीला वाहिद ने शिकायत दर्ज कराई कि ई सेक्टर सांवेर रोड पर उसकी फैक्ट्री, है जिसकी रजिस्ट्री उसके नाम ही है। ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाला मो. समीर रजिस्ट्री उसके नाम करने का दबाव बना रहा है। इसी बात को लेकर वहीदा ने इनकार किया तो समीर ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी। आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।