पहले भी बना चुके है हैकर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के मेल आईडी को निशाना
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी पिछले कई दिनों से हैकर्स के निशाने पर है। यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. रेणु जैन का ई-मेल आईडी एक बार फिर हैक कर लिया गया है। इससे कई लोगों को मेल भेजे गए हैं। एक बार पहले भी उनका ई-मेल आईडी हैक कर लिया गया था। उससे पहले रजिस्ट्रार सहित कई प्रोफेसर्स के ई-मेल आईडी हैक कर अधिकारियों, प्रोफेसर्स और अन्य से रुपए मांगे जा चुके हैं।
पहले भी इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई थी, लेकिन अब तक हैकर्स का पता नहीं चल सका है। शनिवार को यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. चंदन गुप्ता ने कुलपति के ई-मेल हैक होने की सूचना देते हुए इससे भेजे गए मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की। यह अपील सोशल मीडिया पर जारी की गई। यह दूसरी बार हुआ है कि यूनिवर्सिटी के मुखिया का ई-मेल आईडी हैक हुआ है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है और उस समय उनके आईडी से रुपए मांगे गए थे।
इसके साथ ही रजिस्ट्रार का ई- मेल आईडी हैक कर कर्मचारियों को मैसेज भेज दिए गए थे। उसके साथ ही कई वरिष्ठ प्रोफेसर्स के ई-मेल भी हैक किए जा चुके हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट पर सीईटी में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों से आवेदन बुलवाने की घटना हो चुकी है। यह हूबहू यूनिवर्सिटी की वेबसाइट जैसी ही थी।
इंदौर
कुलपति का मेल आईडी हैक
- 14 Jun 2021