इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र के रवींद्र नगर में रहने वाले दूरदर्शन के असिस्टेंट इंजीनियर विजेंद्र बरानिया के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन दिन में ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों में श्यामू सिलावट निवासी साईंधाम कॉलोनी, रवि यादव निवासी एरोड्रम, संगीता यादव निवासी महादेव नगर और मनीषा सोलंकी निवासी साईंधाम कॉलोनी है। आरोपी संगीता और मनीषा के साथ इनकी गैंग की एक सरगना गजरी बाई और है जो फरार है।
आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। इंजीनियर के घर चोरी के चार दिन पहले आरोपियों ने उसी कॉलोनी के एक अन्य घर में भी वारदात करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां वे ताला नहीं तोड़ पाए। थाना प्रभारी पलासिया संजय बैस ने बताया कि इंजीनियर विजेंद्र बरानिया के सूने मकान में चोरी करने वाली संगीता यादव और मनीषा सोलंकी दोनों बहुत ही शातिर के साथ आदतन चोर भी है। दोनों पर पूर्व में भी चोरी का केस दर्ज है। दोनों जेल भी गई थी और अभी एक माह पहले ही जेल से छुटी थी। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों पहले तो पुलिस को गुमराह कर रही थी। बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि विजेंद्र के घर चोरी के चार दिन पूर्व उसी कॉलोनी में एक अन्य घर में भी वारदात की कोशिश की थी। लेकिन ताला नहीं टुटने से दोनों वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाई।
चोर ले भागे इलेक्ट्रानिक सामान
गांधीनगर पुलिस ने बताया कि राजीव गांधीनगर नया बसेरा में रहने वाले सुरेश महाजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर में चोरों ने प्रवेश किया और वहां से प्रिष्ठज, टेप रिकार्ड, पंखा ले उड़े। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
इंदौर
मामला दूरदर्शन के इंजीनियर के घर चोरी का ... रिमांड पर चल रही महिलाओं से हो रही कड़ी पूछताछ, चार दिन पहले दूसरी जगह किया था चोरी का प्रयास
- 02 Jun 2021