इंदौर. निपानिया क्षेत्र में जिस होटल में लसूड़िया पुलिस ने दबिश दी थी, वह होटल अनैतिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। बताते हैं इस होटल के जिस मैनेजर को लसूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह जुआ-सट्टा खेलने वालों को ही होटल किराए पर देता था। यहां देवास-उज्जैन व रतलाम के भी सटोरिए जुआ खेलने व अनैतिक कामों के लिए आते थे।
लसूड़िया टीआई संतोष दूधी ने बताया कि सोमवार को होटल मेट्रो टॉवर में चेकिंग के दौरान रूम नंबर 203 में जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस ने होटल में जुआ खेलने आए आरोपी शरीफ (40) पिता इब्राहिम शाह निवासी खजराना, शेख सईद (38) पिता शेख मुंशी निवासी सदर वाली गली खजराना, मुराद खान (40) ईद मोहम्मद खान हिना कॉलोनी खजराना, सिराजुद्दीन (39) पिता अल्लाह बख्श लाहौरी निवासी अनूप नगर कांकड़ को गिरफ्तार किया था। पकड़ाए आरोपियों ने कबूला कि उनकी होटल में मैनेजर आरोपी विक्रांत चौहान (38) से सांठ-गांठ थी। वह उसी से तालमेल बैठाकर होटल के कमरे लेकर जुआ खेलने आते थे। यही नहीं आरोपियों ने बताया कि होटल में उज्जैन-देवास व रतलाम के भी सटोरियों व जुआरी आते हैं। पुलिस होटल के रिकॉर्ड के आधार पर अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
इंदौर
मैनेजर अनैतिक कामों के लिए किराए पर देता था होटल, पुलिस ने गिरफ्तार किया
- 11 Feb 2020