भोपाल। प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों व अन्य मरीज़ों के परिजनों द्वारा डॉक्टरों के साथ अक्सर मारपीट की घटनाएँ होती रहती है। ऐसे हालात को रोकने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक गोपाल भार्गव ने सुझाव दिया है कि सागर शहर की सभी शासकीय और निजी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरों का डिस्पले बाहर पब्लिक किया जाना चाहिए। ताकि अस्पताल में अंदर भर्ती मरीज के साथ क्या हो रहा है इसकी जानकारी उनके परिजनों को रहे ।सम्पूर्ण इलाज पूर्णतः पारदर्शी होगा तो डॉक्टर और मरीज दोनों ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति निर्मित होने से बच जाएंगे ।साथ ही इस कोरोनाकाल में एक हेल्थ कमेटी बना कर निजी अस्पतालों पर भी सरकार को पूर्णता नजर रखनी चाहिए ।ताकि अनाप शनाप मेडिकल बिलों पर लगाम लगाई जा सके।
भोपाल
मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक की सरकार को सलाह- सीसीटीवी कैमरों का डिस्प्ले बाहर पब्लिक में हो
- 15 Apr 2021