Highlights

इंदौर

पड़ोसियों में हुआ विवाद, गाड़ी खड़ी करने की बात पर मारपीट

  • 31 May 2021

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में कल गाड़ी खड़ी करने की बात पर पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में दो भाइयों को चोटे आई है। वहीं उनकी बहन से भी बदसलूकी का आरोप लगा है। इधर दूसरे पक्ष ने भी दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया है।
मामला पलासिया थाना क्षेत्र के बड़ी ग्वालटोली इलाके का है। एक पक्ष से फरियादी अमरदीप चौधरी की शिकायत पर आरोपी अशोक, महेश, बब्बू बोरासी, अभय और ऋषभ के खिलाफ वहीं दूसरे पक्ष से महेश बोरासी की शिकायत पर शैलेंद्र, अमरदीप और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल अमरदीप पक्ष ने आरोप लगाया कि वह उनकी गाड़ी खड़ी कर रहे थे तभी आरोपियों ने आपत्ति ली और हमला कर दिया। इस हमले में अमरदीप उसके भाई दोनों को चोटे आई है। वहीं उनकी बहन बचाने आई तो उसके साथ भी बदसलूकी की गई। वहीं दूसरे पक्ष महेश ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल निकालने की बात पर आरोपी शैलेंद्र और अमरदीप उसके परिवार के लोगों ने विवाद शुरु कर जमकर मारपीट की है।