Highlights

इंदौर

इंदौर में मास्क को लेकर फिर शुरू हुआ अभियान, निगम की टीम उत्तरी मैदान में, शहर के अनेक चौराहों पर होगी धरपकड़

  • 07 Jul 2021

 इंदौर / @DGR

 कोरोना काल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है लेकिन इंदौर शहर में अनेक लापरवाह लोग इसका उपयोग नहीं करते हुए खुली बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर इंदौर शहर में एक बार फिर धरपकड़ अभियान के साथ स्पोर्ट फाइन किया जाएगा ।

बुधवार से शहर के किसी भी चौराहे पर अब अचानक नगर निगम की टीम मैदान में utregi और ऐसे लोगों की धरपकड़ करेगी जो मास्क के नहीं लगाते हैं या फिर जिनका मास्क मुंह और नाक की बजाय दाढ़ी की शोभा बढ़ाता रहता है ऐसे लोगों से नगर निगम ने अब स्पाट फाइन करना शुरू कर दिया है।

लंबे समय बाद नगर निगम ने एक बार फिर शहर में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ कर दी है । पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी एक कार्यक्रम में इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी कि इंदौर में बड़ी संख्या में लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री के यह कहने के बाद आज फिर  निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर सभी जोन के एआरओ निगम कर्मियों के साथ विभिन्न चौराहों पर बिना मास्क लगाए लोगों को रोक रहे है और स्पॉट फाइन किया जा रहा है। इस दौरान लोग निगम कर्मियों से हुज्जत करते हुए भी नजर आएगे लेकिन इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है अतः सतर्क रहें सजग रहें खुद जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें स्वयं बीमारी से बचें और अन्य को भी बचाएं साथ ही दंड भरने की प्रवृत्ति और परेशानी से भी बचें इसलिए मास्क लगाएं सोशल डिस्टिक का पालन करें।