Highlights

विविध क्षेत्र

जनहितार्थ- जनसंदेश, ये महत्वपूर्ण है ! मतदान अवश्य करें !!

  • 05 Jul 2022

क्योंकि यह सीधा संबंध रखते हैं हमारे रोजमर्रा के क्रियाकलापों से आबद्ध समस्यओं से....
जैसे कभी बिजली से , कभी पानी से ,कभी खुदी हुई सड़कों से साथ ही  सड़कों पर होने वाले गड्ढों से ,गंदगी से, बेतरतीब यातायात व्यवस्थाओं से अतिक्रमण से ,शोरगुल से प्रशासनिक अव्यवस्थाओं- उपेक्षाओं-अन्याय से.....
ऐसी समस्याओं  से हम  जूझते-भिड़ते-गिरते -सम्हलते  रहते है । 
यही माध्यम है जब हम शहर के विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुन सकते हैं ।
मतदान निष्पक्ष, बिना किसी लालच, प्रलोभन या भय के करना भी हमारी जिम्मेदारी है तो मतदान अवश्य करें ।
एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए संकल्प लें कि मतदान अवश्य करेंगे  साथ ही हम अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करेंगे.कि वे भी मतदान अवश्य करें ।
लोकतंत्र का संचालन, जनमत अर्थात मतदान से ही है... मतदान हमारा न केवल संवैधानिक अधिकार है...बल्कि नैतिक और भारतीय होने के दायित्व को निभाने का कर्तव्य भी है और जिम्मेदारी भी इसलिए मतदान के दिन (वैसे तो सार्वजनिक अवकाश है) यदि कोई काम भी  है तो उसके पूर्व हमें मतदान अवश्य करना है फिर दूसरा काम ..!