भरूच. गुजरात में भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा और अन्य करीब 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन छात्रा को दान किया है. इससे MBBS स्टूडेंट आलियाबानू पटेल की दूसरे सेमेस्टर की 4 लाख रुपये की फीस भरी जा सकेगी. आलियाबानू के पिता नेत्रहीन हैं. आलियाबानू ने 12वीं में 79.80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद बीते साल वड़ोदरा के पारुल विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था.
आलियाबानू को अपनी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलियाबानू ने आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रशासन को पत्र लिखा था. पिछले साल एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मदद का आश्वासन दिया था.
साभार आज तक
गुजरात
MBBS छात्रा ने PM मोदी से मांगी मदद, 200 सरकारी कर्मचारियों ने दे दी अपनी एक दिन की सैलरी
- 17 May 2023