देपालपुर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय अन्तर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा मध्यप्रदेश सामान्य निर्वाचन कर्मचारी महासंघ के बेनर तले संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राठौर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग देपालपुर को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई कि आउटसोर्स प्रोग्रामर, कम्प्यूटर आपरेटरो, भृत्यो को नियमित करते हुए ठेका पद्धति समाप्त किया जावें। विगत 08 वर्षों से निरंतर अल्प वेतनमान में सेवा दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन कर नियमितिकरण किया जावें। लोकसभा व विधानसभा आम निर्वाचन के समय मात्र 10,000 के अल्प वेतन में दिन रात कार्य किया, जो कि वर्तमान समय की मंहगाई के अनुसार बहुत ही कम है। उक्त मांगों सहित अन्य विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में म.प्र. त्रृतिय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रशांत त्रिवेदी, नितेश नागर, योगेश बामनिया आदि सम्मिलित थे।
इंदौर
आउटसोर्स प्रोग्रामर, कम्प्यूटर आपरेटरों, भृत्यों को नियमित करते हुए ठेका पद्धति समाप्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा
- 24 Aug 2024