Highlights

इंदौर

मेवाती गिरोह का पता लगाने के लिए खंडवा में पकड़ाए आरोपी से की पूछताछ

  • 04 Jul 2021

इंदौर। शहर के छह थाना क्षेत्रों में बैंकों की डिपाजिट मशीनों से लाखों रुपए उड़ाने के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच हरियाणा के मेवात की गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही है। इसी बीच कल खंडवा पुलिस ने इसी प्रकार के मामले में मेवात की ही गैंग के एक आरोपी को पकड़ा, जिससे इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी पूछताछ की है।
एसपी खंडवा विवेकसिंह ने बताया कि 1 जुलाई की रात खंडवा के कोतवाली थाने पर सूचना मिली कि एसबीआई एटीएम हरिगंज में दो बदमाश एटीएम में छेड़छाड़ कर रहे है। इस पर बैंक की सुरक्षा देखने वाली एफएसएस कंपनी से संपर्क किया, तो एटीएम में दो लोग छेड़छाड़ करते दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद अंसार (25) पिता सोहराब मुसलमान निवासी जिला नूह हरियाणा बताया। आरोपी मोहम्मद अंसार के कब्जे से कई बैंकों के 87 एटीएम कार्ड, एटीएम खोलने की एक छोटी चाबी और 2500 रुपए मिले हैं।
ज्ञात हो कि इंदौर में भी अलग-अलग बैंकों को ये मेवात गैंग के सदस्य चूना लगा चुके हैं। इन मामलों में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है। उधर, खंडवा में जो आरोपी पकड़ाया हैं अब उससे पूछताछ कर इंदौर की वारदातों का भी पता लगाया जाएगा।
गांव के अधिकतर लोग है ठगोरे
आरोपी अंसार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके गांव झारोकरी में अधिकतर लोग एटीएम से संबंधित फ्रॉड करने का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी अक्सर जिस बैंक का एटीएम कार्ड रहता है। उसकी उलट दूसरी बैंक के कार्ड लगा कर रुपए निकालने का काम करते हैं। जैसे ही, मशीन में राशि निकालने के लिए डाली जाती है। उनके पास उपलब्ध एक चाबी से एटीएम को खोलकर उसे स्विच मोड में डाल देते हैं, जिससे उसमें एरर आ जाता है। इससे रुपए तो निकल जाते हैं, लेकिन संबंधित अकाउंट से रुपए नहीं कटते। इसके बाद आरोपी बैंक को रिक्वेस्ट भेजकर अपने अकाउंट में रुपए डलवा लेते हैं। संबंधित व्यक्ति को मैसेज नहीं जाता है। फिर आरोपी टोल फ्री नंबर पर फोन लगाते हैं, तो पैसा आरोपियों के खाते में आ जाता है। इस प्रकार जो पैसा मिलता है, आरोपी और रिश्तेदार जिनका एटीएम होता है। आधे-आधे बांट लेते हैं।