Highlights

इंदौर

युवती का मोबाइल ले भागे, स्कूटर सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

  • 12 Jun 2021

इंदौर। रामनगर में रहने वाली 20 वर्षीय सगुन पिता अशोक मुरमकर के हाथ से स्कूटर सवार मोबाइल छीनकर भाग गए। वारदात रात 10.30 बजे की है। युवती ने बताया कि वह इवनिंग वाक कर रही थी। बदमाश रसोमा लैब की तरफ से आए और मोाबाइल छीनकर पाटनीपुरा चौराहे की तरफ भागे हैं।
वारदात के बाद युवती ने चिल्लाया तो मौके पर भीड़ इक_ी हो गई। तभी मल्हारगंज टीआइ प्रीतम सिहं ठाकुर अपने घर देवास नाका जा रहे थे, रास्ते में भीड़ लगी देखी तो उन्होंने अपनी जीप रोकी और युवती से पूछताछ की। टीआइ को देखते ही युवती ने लूट की घटना की जानकारी दी। पूरी बात सुनने के बाद टीआइ ने थाना क्षेत्र पूछा तो लोगों ने बताया कि यहां हीरानगर थाना लगता है। इसके बाद उन्होंने हीरानगर थाने में सूचना दी और पुलिसकर्मियों को बुलाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को युवती की शिकायत सुनने के लिए कहा। इसके बाद वे वहां से रवाना हुए। पुलिकर्मियों ने वारदात स्थल पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी का मुआयना किया। हालांकि रात होने के कारण दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज सुबह निकल पाएंगे। वहीं आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। मामले में युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि पुलिस ने अभी लिखित में आवेदन लिया है। सुबह मामले में केस दर्ज किया जाएगा।