Highlights

इंदौर

मेघदूत में सुबह की सैर में अड़ंगा

  • 08 Mar 2020

इंदौर। नगर निगम की मालिकी के उद्यान मेघदूत उपवन में सुबह की सैर में जुम्बा क्लब ने अडंगा डाल रखा है। बगैर अनुमति क्लब का संचालन किया जा रहा है।
संचालन कर्ताओं को आम नागरिकों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। अब जब नगर निगम अतिक्रमण हटाने में लगा हुआ है तो इस अतिक्रमण को भी तत्काल प्रभाव से हटाएं। ये मांग मेघदूत में सुबह की सैर करने वालों ने की है। आम जनता खासकर वरिष्ठ नागरिकों को सुबह की सैर के लिए मेघदूत उपवन में प्रवेश की अनुमति है। यहां अनेक वरिष्ठ नागरिक आते हैं जो मेघदूत में बने वाकिंग ट्रेक पर धीमी गति से चलते हैं। इस ट्रेक पर कई लोग खड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें वाक करने में दिक्कत आ रही है। क्लब संचालकों का पहले स्टेज अलग दिशा में था, जिसकी वजह से भी दिक्कत आती थी। ये समस्या अब पहले से अधिक बढ़ गई है। सुबह की सैर करने वाले वरिष्ठ नागरिक रामलाल ने बताया कि इस आशय की शिकायत नगर निगम के प्रशासक को की गई है।
नगर निगम के प्रशासक आकाश त्रिपाठी से जब इस मामले में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मेघदूत उपवन में अनाधिकृत रूप से बने मंच को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।