इंदौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय नवविवाहिता माया पति मोहन सांखला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। टीआइ संतोष यादव ने बताया कि महिला को दो महीने पहले ही बच्चा हुआ था। उसकी शादी हातोद के ग्राम कछालिया में हुई थी। गर्भवती होने के बाद से वह अपने मायके शंकर नगर में रह रही थी। रविवार को अचानक तबियत खराब हुई तो माता-पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
- 05 Jul 2021