Highlights

भोपाल

MP में अब रातें सर्द, राजगढ़, पचमढ़ी-उमरिया में 8 डिग्री के नीचे टेम्प्रेचर; दिन में तापमान बढ़ा

  • 15 Dec 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब रातें भी सर्द हो गई हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात तेज ठंड रही। खासकर राजगढ़, पचमढ़ी और उमरिया में टेम्प्रेचर 8 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। पचमढ़ी में शुक्रवार रात तापमान 7.2 डिग्री रहा। दिन के टेम्प्रेचर में जरूर मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उत्तर से सर्द हवाएं आने से ठिठुरन बनी हुई है।
गुरुवार को कई शहरों में तापमान 26 डिग्री के नीचे ही रहा। पचमढ़ी-मलाजखंड में तो तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, लेकिन मध्यप्रदेश में इसका असर कम है। वहीं, बादल छंट गए हैं। उत्तर से सर्द हवाएं आ रही हैं। इस कारण दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट हुई है। अगले दो से तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के गुजरने के बाद तापमान में और भी गिरावट होगी।
11 शहरों में तापमान 26 डिग्री के नीचे
गुरुवार को 11 शहरों में दिन का तापमान 26 डिग्री के नीचे रहा। बैतूल में 25 डिग्री, धार में 25.5 डिग्री, पचमढ़ी में 22 डिग्री, रायसेन में 24.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 25.6 डिग्री, खजुराहो में 25.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 23 डिग्री, रीवा में 24.4 डिग्री, सीधी में 25.4 डिग्री और मलाजखंड में पारा 22 डिग्री रहा।
इसी तरह दमोह में 27.8 डिग्री, मंडला में 27.2 डिग्री, नौगांव में 27.8 डिग्री, सतना में 27 डिग्री, नर्मदापुरम में 28.4 डिग्री, खंडवा में 28.1 डिग्री, खरगोन में 27.4 डिग्री, रतलाम में 27.2 डिग्री, शिवपुरी में 26.2 डिग्री रहा।
बड़े शहरों में इतना रहा दिन का तापमान
भोपाल में 27.8 डिग्री, इंदौर में 26.6 डिग्री, ग्वालियर में 27.4 डिग्री, उज्जैन में 27 डिग्री और जबलपुर में पारा 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन शहरों में रातें सर्द
बुधवार-गुरुवार की रात में राजगढ़ में तापमान 6.8 डिग्री रहा। रायसेन में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 9.3 डिग्री, दतिया में 9.5 डिग्री, जबलपुर में 11 डिग्री, मंडला में 9.2 डिग्री, नौगांव में 8 डिग्री, रीवा में 8.6 डिग्री, सतना में 9.4 डिग्री, सीधी में 9 डिग्री, उमरिया में 7.7 डिग्री और मलाजखंड में रात का टेम्प्रेचर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।