14-15 मार्च से फिर एक्टिविटी; ओले-आंधी और तेज बारिश होगी
भोपाल । मध्यप्रदेश में 3 मार्च से एक्टिव बारिश, ओले और तेज आंधी का सिस्टम अब खत्म हो गया है। इससे अगले तीन दिन तेज गर्मी वाले रहेंगे। कई शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंचेगा, जबकि रात में तापमान 18 डिग्री को छू सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा, जिसका असर प्रदेश में 14 मार्च से शुरू होगा। इससे 15 से 18 मार्च के बीच तेज बारिश, आंधी और ओले भी गिरेंगे।
मौसम वैज्ञानिक वहीद खान ने बताया कि 3 से 10 मार्च के बीच साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना था। इसके अलावा, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहा। इस कारण एक्टिविटी हुई। साउथ कोंकण से लेकर सेंट्रल छत्तीसगढ़ तक ट्रफ लाइन गुजरने से सिस्टम और मजबूत हो गया। इसी की वजह से वेदर डिस्टर्ब हुआ। प्रदेशभर में ओले, बारिश और आंधी का दौर चला। यह सिस्टम लगभग खत्म हो गया है।
शनिवार को कुछ इलाकों में मौसम में मामूली बदलाव हो सकता है, लेकिन अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। 11, 12 और 13 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते प्रदेश में असर रहेगा। बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी। 18 मार्च तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल में 11 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा। 12 और 13 मार्च को बादल छाए रहेंगे। वहीं, 14 मार्च से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। 18 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। बदले मौसम के बावजूद दिन का तापमान 33 और रात का पारा 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा।
प्रदेश के कई शहरों में हवा की स्पीड ज्यादा
आमतौर पर प्रदेश के शहरों में हवा की स्पीड अधिकतम 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहती है, लेकिन बारिश-ओले के सिस्टम की वजह से कई शहर ऐसे हैं, जहां हवा की स्पीड ज्यादा है। शुक्रवार को सिंगरौली में ही हवा की स्पीड 74Km प्रतिघंटा तक रही। सतना, कटनी, बालाघाट, पन्ना, रीवा, शहडोल में भी एवरेज से ज्यादा रफ्तार रही।
भोपाल
MP में बारिश का सिस्टम खत्म, अब 3 दिन गर्मी
- 11 Mar 2023