Highlights

दिल्ली

MP में 4 नदियां उफान पर, 100 गांवों का संपर्क टूटा

  • 14 Sep 2024

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 200 सड़कें बंद, चारधाम यात्रा रुकी
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में आसन, क्वारी, सिंध और चंबल नदियां उफान पर हैं। कई जगह पुल और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। इसकी वजह से 100 से अधिक गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
तेज बारिश के कारण मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में गिर गई। इसमें 3 लोग बह गए। एक को बचा लिया गया, जबकि 2 की तलाश जारी है। वहीं, धर्मपुरा में 6 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश तेज बारिश के कारण 48 घंटे में 21 लोगों की मौत हुई। राज्य में कई जगह गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बुंदेलखंड के जालौन, महोबा, ललितपुर में भी नदियां उफान पर हैं। झांसी में 3 दिन में 267mm बारिश रिकॉर्ड की गई है।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश के चलते गंगा, कोसी और काली नदियां उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इन नदी के किनारे न जाएं। लैंडस्लाइड के कारण 200 सड़कें भी बंद हैं। चारधाम यात्रा रोक दी गई है।
प्रयागराज- वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के चलते प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रयागराज में गंगा हनुमान मंदिर तक पहुंच गई।
वहीं, वाराणसी में भी शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 65.30 मीटर था, जो कि शनिवार सुबह तक 65.55 मीटर पर पहुंच गया।
गंगा का खतरे का निशान 71.262 मीटर है। गंगा में NDRF और जल पुलिस की निगरानी में नावों का संचालन हो रहा है।
15 सितंबर को 11 राज्यों में 7 सेमी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में बहुत भारी बारिश (12 सेमी तक) हो सकती है।
छत्तीसगढ़, गंगा के पास वाले पश्चिम बंगाल के इलाके, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश (7 सेमी तक) का अनुमान है।