भोपाल/इंदौर। यूपी के लखनऊ में अलकायदा से जुड़े पांच लोगों की गिरफ्तारी और प्रेशर बम मिलने के बाद से देश भर में अलर्ट जारी किया गया है। 15 अगस्त से पहले देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने की उनकी खतरनाक मंशा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। इसके चलते प्रदेश के सभी बड़े शहरों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर जैसे शहरों में बम स्क्वॉड द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरे बल को सतर्क रहने के लिए कहा है। वहीं हर संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कल जबलपुर में भी पूरे शहर में प्रमुख स्थलों की बीडीएस टीम द्वारा सघन जांच कराई गई। एसपी ने बताया कि ये चैकिंग अभी प्रतिदिन होगी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के प्रमुख स्थानों पर बीडीएस टीम द्वारा जांच कराई जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधियों को रोकने और ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए ये कवायद शुरू की गई है। बीडीएस टीम को रोज भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, महत्वपूर्ण संस्थान की चैकिंग के निर्देश दिए हैं। एएसपी रोहित काशवानी की अगुवाई में बीडीएस प्रभारी पंकज सिंह द्वारा स्नेफर डॉग के साथ हाईकोर्ट, रेलवे स्टेशन, मॉल, सिविक सेंटर, गोरखपुर मार्केट, सदर मार्केट, गढ़ा मार्केट, उमाघाट, बस स्टैण्ड में चैकिंग की गयी है। इस दौरान विस्फोटक सामाग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं को लेकर सर्चिंग की गई। उधर, इंदौर और भोपाल में भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं।
DGR विशेष
यूपी में पकड़ाए आतंकी, एमपी में दहशत
- 16 Jul 2021