Highlights

भोपाल

MP के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट

  • 04 Aug 2023

PM मोदी करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन, 260 करोड़ से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा खजुराहो
भोपाल। 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। देश भर के 506 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए पीएम मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। इनमें मप्र के 34 रेलवे स्टेशनों का भी 982.3 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन किया जाएगा। मप्र के 34 रेलवे स्टेशनों में तीन स्टेशन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आते हैं।
वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा खजुराहो, 260 करोड से होगा री-डेपलपमेंट
विश्वप्रसिद्ध खजुराहो कस्बे के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। 6 अगस्त को होने वाले वर्चुअल भूमिपूजन में अकेले 260 करोड़ रुपए का बजट खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए रखा गया है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में खजुराहो के साथ ही कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन के पुर्नरूद्धार के लिए पीएम भूमिपूजन करेंगे।
वीडी शर्मा ने जताया आभार
अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए मप्र के 34 रेलवे स्टेशनों खासकर खजुराहो स्टेशन के विकास के लिए 260 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पीएम का आभार जताते हुए कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक नया इतिहास मध्य प्रदेश के अंदर बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 तारीख को अमृत भारत योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री, रेल मंत्री का इस बात के लिए धन्यवाद करता हूं कि जो 506 रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी ने दिए हैं। उनमें मध्यप्रदेश के 27 रेलवे स्टेशन शामिल है और मेरा सौभाग्य है कि मेरी लोकसभा खजुराहो के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो के रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का 6 तारीख को भूमि पूजन होगा।
रेलवे की तस्‍वीर बदल रही योजना
 भारतीय रेवले की तस्‍वीर बदलने के लिए जह‍ां एक तरफ सरकार ने वंदे भारत ट्रे्ननकी शुुरूआत कर यात्रियों को सफर की बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया है, तो वहीं अब देश के रेलवे स्‍टेशन की तस्‍वीर को भी बदलने का कार्य किया जा रहा है। जहां यात्रियों की सुविधाओं काेे ध्‍यान में रखते हुए सुविधाओं का विस्‍तार भी सरकार कर रही है। इसके लिए सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत रेलवे स्‍टेशन का कायाकल्‍प कर उन्‍हे स्‍मार्ट बनाया जा रहा है और बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। मप्र में भी इस योजना के तहत कई रेलवे स्‍टेशन का कायाकल्‍प किया जाना है। हाल ही में शहडोल रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। जिसके तहत रेलवे स्‍टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्‍तार किया जाएगा।
क्‍या है योजना?
रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत सोनपुर मंडल के 18 स्टेशन और समस्तीपुर मंडल के 20 स्टेशन का सहित देश के 1275 स्टेशन का चयन किया गया है।
क्‍या होगी सुविधाएं?
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को राष्‍ट्रीय स्‍तर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिसमें वेटिंग हाल, फ्री वाई फाई, कियोस्‍क जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।
इन सुाविधाओं का होगा विस्‍तार
स्टेशन पहुंच मार्ग
सर्कुलेटिंग एरिया
वेटिंग हॉल
शौचालय
आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर
मुफ्त वाई-फाई
स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधा
बता दे कि इन सभी सुविधाओं के लिए मास्‍टर प्‍लान तैयार कर अलग'अलग चरणों में इनका विस्‍तार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 'एक स्टेशन एक उत्पाद' जैसी योजनाएं भी बनाई जाएगी।
इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में होगा बदलाव
यात्री सुविधाओं के साथ ही इस योजना के तहत रेलवे स्‍टेशन के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में भी बदलाव लिया जाएगा और इसे दिव्‍यांगों और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।
ये होंगे बदलाव
रेलवे भवन में सुधार
शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना