Highlights

भोपाल

MP में 10 करोड़ के मादक पदार्थ सहित 56 अरेस्ट, 700 किलो चरस, गांजा सहित 11 वाहन जब्त

  • 15 Nov 2024

डीजीपी के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ अभियान
भोपाल । मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई। इस दौरान 56 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 11 वाहन सहित 700 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया। इस मुहिम के दौरान भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 8 किलो से ज्यादा चरस जब्त की है।
बरामद चरस की कीमत 8 करोड़ बताई जा रही है। मुहिम के पहले दिन डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देश पर भोपाल सहित, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा और नीमच में बड़ी कार्रवाई हुई।
भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शेलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, भोपाल में पकड़े गए तस्करों की पहचान आमिर कुरैशी, उसकी पत्नी जाहिदा दोनों निवासी काजीकेंप और प्रतीक मिश्रा निवासी पिपलानी के रूप में हुई। तीनों से दिल्ली नंबर की कार और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
शहर के बाहर खपाया जाना था चरस
तीनों शहर के रास्ते कहीं और इसकी खेप भेजने की तैयारी में थे। क्राइम ब्रांच ने बरखेड़ा सालम जोड़ के पास से तीनों को गिरफ्तार किया। यह तीनों कब से मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे थे। इसका पता लगाया जा रहा है।
जानिए प्रदेश में कहां, कितना मिला मादक पदार्थ
भोपाल में 8.4 किलो चरस, खरगोन में 378 किलो गांजा, सिवनी में 80 किलो गांजा, छिंदवाड़ा में 42.100 किलो और नीमच में 60 किलो डोडा चूरा पकड़ा गया। इसी तरह 37.58 ग्राम स्मैक, 649 ग्राम ब्राउन शुगर और 61 ग्राम एमडी भी शामिल है।