कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी; हल्के बादल छाएंगे, बारिश नहीं
भोपाल । मध्यप्रदेश में अगले 5-6 दिन यानी 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान नहीं है। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से होगा। यह 16 जनवरी से उत्तर भारत में एक्टिव हो रहा है। अगले 1-2 दिन में सिस्टम का प्रदेश में भी असर होगा। इससे हल्के बादल जरूर छाएंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया, सिस्टम गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।
फिलहाल, प्रदेश में दिन-रात का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा चल रहा हैं। बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन की बात करें तो जनवरी के 14 दिन में एक बार भी रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे नहीं गया है। यहां पारा 12 डिग्री से अधिक ही चल रहा है। दूसरी ओर, ग्वालियर में दिन और रात दोनों ही ठंडे हैं।
प्रदेश में रविवार रात रीवा की सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम पारा 5.2 डिग्री पहुंच गया। खजुराहो में 6, सीधी में 6.8, दतिया में 7.5, सतना में 8.3, नौगांव में 9.8, उमरिया में 9.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल
MP में 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड नहीं
- 15 Jan 2024