कांग्रेस विधायक खराब फसल लेकर पहुंचे
सरकार को पेपर लीक, महू घटना पर घेरेगा विपक्ष
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन है। इस सत्र में विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला उठाया। विपक्ष महू में आदिवासी युवती की मौत, पुलिस गोलीबारी में मारे गए युवक के परिजन पर केस दर्ज करने के मामले पर सरकार को घेरेगा। प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को हुए नुकसान का मामला उठाएगा।
प्रश्नकाल के दौरान बालाघाट से बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल से सवाल किया।
कहा- मैंने जो सवाल किया था, उसमें बिना जमीनी जांच कार्यों के आधार पर जांच कर ली गई। क्या विधायकों की समिति बनाकर जांच कराएंगे?
स्पीकर ने विधायकों की समिति बनाने से इनकार किया, तो बिसेन बोले- क्यों नहीं बनाना चाहिए? मेरा 4 साल बाद प्रश्न आया है। कैसे आया, मैं ही जानता हूं।
भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव बोले- हम लोगों की मांग पर कमेटी में विधायक को शामिल नहीं करते, कम से कम इनकी मांग पर ही शामिल कर दो।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले- अगर आप चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए तो यहां कमेटी में विधायकों को शामिल करने में क्या दिक्कत है?
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम ने कहा- बिसेन जी वरिष्ठ और सम्माननीय हैं। जिस अधिकारी से कहेंगे, जांच करा ली जाएगी।
बिसेन बोले- आप किसी भी सदस्य को रख दीजिए। यशपाल सिंह को रख दीजिए। नरोत्तम बोले- यशपाल जी को रख देंगे।
ध्यानाकर्षण में विधायक उठाएंगे ये मामले
विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया, संजय सत्येन्द्र पाठक, नारायण सिंह पट्टा, सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया क्षेत्र में व्यवसाय पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए वनमंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे।
शरदेन्दु तिवारी, पंचूलाल प्रजापति, कुंवर सिंह टेकाम, रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में डीन द्वारा पद का दुरूपयोग करने की ओर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
शैलेन्द्र जैन, पांचवीं व आठवीं की परीक्षा को बोर्ड पैटर्न से मुक्त रखे जाने की ओर स्कूल शिक्षा का ध्यान आकर्षित करेंगे।
हिना लिखीराम कावरे, साल 2006 से 2008 तक जन्म लेने वाली बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ न मिलने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।
सुखदेव पांसे बैतूल के मुलताई-हतनापुर रेल्वे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ न किए जाने की ओर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
रमेश मेंदोला शिक्षा के अधिकार के तहत कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के शुल्क की प्रतिपूर्ति न किए जाने की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे।
भोपाल
MP विधानसभा बजट सत्र का 11वां दिन
- 20 Mar 2023