DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )
बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों की थाना प्रणाली क्या होती है ?
बड़े शहरों और छोटे शहरों की थाना प्रणाली का नियम कोई अलग से नहीं है, सभी थानों में कार्यप्रणाली एक जैसी होती है। सभी का दायित्व होता है कि अपराध की रोकथाम करना और अपराध घटित होने पर उन्हें डिटेक्ट करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना। इस तरह से सभी थाना प्रणाली एक जैसी ही होती है।
अपराध किस तरह के घटित होते हैं?
छोटे शहरों में अपराध साधारण रूप से मारपीट के चोरी के अधिक होते हैं, साथ ही जमीन संबंधी विवाद की भी संख्या अधिक रहती है इस प्रकार से अपराधों का यहां पर घटित होना पाया जाता है।
अपराधी होने के पीछे क्या कारण होते हैं?
अपराधी होने के पीछे अनेक कारण होते हैं। कई बार हमने यह भी देखा है कि परिवारों में अपराध का जो बैकग्राउंड होता है और अपने परिवार का परिवेश व्यक्ति को अपराधी बनाने में सहयोग होता है। कई बार परिस्थितिवश भी व्यक्ति अपराध कर बैठता है, और अपराध में ऐसा घर जाता है कि वह बाहर नहीं निकल पाता है। कई बार संगत का असर भी होता है और इस तरह से भी व्यक्ति अपराध कर बैठता है और अपराधी हो जाता है।
क्या आपकी कार्यप्रणाली में आप राजनीतिक हस्तक्षेप को देखते हैं?
देखिए मेरा ऐसा मानना है कि राजनीति अपना काम करती है और पुलिस को कानून के दायरे में रहकर अपना काम करना होता है। ऐसा कोई राजनीतिक दबाव नहीं देखा गया है कि जिसमें हमारी कार्यप्रणाली प्रभावित होती हो,वह जनप्रतिनिधि हैं और जनप्रतिनिधि अपना काम करते हैं और पुलिस प्रशासन अपना काम करती है जो नियम और कायदे कानून के दायरे में होता है। तो बहुत ज्यादा ऐसा राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं माना जा सकता है।
नाबालिग अपराधी हो रहे हैं इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
कोई जन्म से अपराधी नहीं होता है, परिस्थितिवश नाबालिक बच्चे जो हैं वह अपराध कर बैठते हैं। जिनको हम सादी वर्दी में बाल न्यायालय में प्रस्तुत करते हैं। जिनका दंड बाल न्यायालय द्वारा निर्धारित किया जाता है, अक्सर उन्हें सुधारने का अवसर भी दिए जाते हैं और सारी निर्णय बाल न्यायालय द्वारा ही किया जाता है।
महिला अपराधों की ओर बढ़ रही है इस पर आपकी क्या टिप्पणी?
देखिए इस पर भी मैं तो यही कहूंगा कि कई बार परिस्थितियां इस तरह की होती हैं कि महिलाएं अपराध कर बैठी है और वह अपराधी हो जाती है। सामान्य रूप से महिलाएं अपराध की ओर कम ही आकर्षित होती हैं। महिलाओं के अपराध के ग्राफ पर मेरा यह कहना है कि पिछले वर्षो की तुलना में अमूमन अपराधों की संख्या इक्वल ही है। महिला अपराधों पर हम तत्काल कार्रवाई करते हैं महिलाओं को न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं ताकि वे भविष्य में इस तरह के अपराध जगत में ना पड़े।
क्या आपके थाना क्षेत्र में ड्रग्स का व्यापार बढ़ रहा है ?
नहीं हमारे थाना क्षेत्र में ड्रग्स का व्यापार नहीं है और इस तरह के यहां पर कोई घटना नहीं है। ड्रग्स का व्यापार है जिससे शहर में होता हो इस तरह की कोई घटना हमारे यहां नहीं है।
सामाजिक वातावरण में आपकी भूमिका क्या होती है?
सामाजिक वातावरण में पुलिस की बहुत अहम भूमिका होती है। सामुदायिक पुलिस ऑपरेशन एहसास के तहत महिला अधिकारी स्कूल कॉलेज में और महिलाओं में कॉलोनियों में जाकर समूह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गुड और बैड टच की जानकारी दी जाती है। और इस तरह से सामाजिक वातावरण में हमारे द्वारा एक अच्छा कार्य किया जाता है। सामाजिक हित के लिए पुलिस हमेशा कार्य करती रहती है।
अपराधी कमजोर प्रक्रिया के तहत छूट जाते हैं क्यों?
मेरा ऐसा मानना है कि प्रकरण कि हमारे द्वारा विवेचना की जाती है और विवेचना पर डिपेंड किया जाता है। यह कार्य बारीकी से किया जाता है, फोरेंसिक साक्ष्यों को विधि अनुसार किया जाए तो अपराध और अपराधियों को सजा मिलने के कारगर साबित होगी। पुलिस द्वारा पूरी ईमानदारी से कार्य किया जाता है।
ग्रामीण वरिष्ठजनों की सुरक्षात्मक पहल आपके द्वारा क्या की जाती है?
वरिष्ठजन हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण अंग है। उनकी सुरक्षा के लिए हमारा दायित्व बनता है कि वह सुरक्षित रहें और आसान जीवन संचालित हो, इस हेतु हमारे द्वारा पुलिस के द्वारा हमेशा प्रयास किए जाते रहते हैं। हमारा प्रयास होता है कि जो समाज में पेंशन वाले हैं या जो बड़े लोग हैं वह बुजुर्ग लोग हैं उन्हें हमें हमेशा चेक करते रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में त्वरित राहत देने का प्रयास भी हम लोगों के द्वारा किया जाता है। तो निश्चित रूप से वरिष्ठ जनों की सुरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा हमेशा सकारात्मक प्रयास जारी रहते हैं।